फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान
सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन स्पेशल सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा हुई। पहले पाली में 112 में से 80 छात्र उपस्थित रहे। भौतिक विज्ञान के न्यूमेरिकल सवालों में छात्रों...
सीतामढ़ी। जिले के दो केन्द्रों पर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन स्पेशल सब्सिडरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा जारी रही। प्रथम पाली में इकोनॉमिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स तथा द्वितीय पाली में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र पर द्वितीय पाली में परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थी रौशन कुमार, आर्यन, संगीता, मनोज ने बताया कि भौतिक विज्ञान की परीक्षा में पूछे गये न्यूमेरिकल सवाल उलझे हुए थे, इसे हल करने में अधिक समय लगा। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि दोनों पालियों की सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा में कुल निर्धारित 112 परीक्षार्थियों में 80 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 60 की जगह 44 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह द्वितीय पाली में 52 में 36 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह एसआरके गोयनका कॉलेज केन्द्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार यादव ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।