स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आज से होगी
सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। छह केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। छात्रों को बिना फोटो पहचान पत्र के...
सीतामढ़ी। जिले के छह केन्द्रों पर गुरुवार से शुरू होने वाली बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा संचालन व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है। संबंधित केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए बुधवार को शिक्षक-कर्मियों द्वारा सीट प्लानिंग का काम किया गया। जिले में विश्वविद्यालय द्वारा छह केन्द्र बनाए गये है। इसमें एसआरके गोयनका कॉलेज, एसएलके कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, महेश्वर प्रसाद शाही कॉलेज, रघुनाथ झा डिग्री कॉलेज सीतामढ़ी शामिल है। एसएलके कॉलेज केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ. बिरेन्द्र चौधरी ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा संचालन व्यवस्था की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। केन्द्र पर परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए सीट प्लानिंग कर लिया गया है।
एसएलके कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ. बीरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षक-कर्मियों की बैठक हुई। इसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के सफल संचालन व्यवस्था की समीक्षा की गई। मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि केन्द्र पर तीन कॉलेजों के परीक्षार्थियों का केन्द्र बनाया गया है। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन का निर्णय लिया गया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि केन्द्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट लेकर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। प्रतिबंधित सामग्री के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को परेशानी से बचने के लिए बैठक में डॉ. ललन कुमार राय, डॉ. चंद्रभूषण, प्रो. दीपक प्रसाद, डॉ. संजय कुमार, प्रो. सुमित कुमार, प्रो. वरुण ठाकुर, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. जयंत हिमांशु,प्रधान सहायक नागेन्द्र प्रसाद, ई. अभिषेक रंजन, सौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
फोटो पहचान पत्र के बगैर नहीं मिलेगा प्रवेश
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर बुधवार को यूडीएसवाई गुरुकुल डिग्री कॉलेज में केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण की अध्यक्षता में शिक्षक-कर्मियों की बैठक हुई। केन्द्राधीक्षक ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। बगैर फोटो पहचान पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।