15 वर्षो से शक्षिक बहाली का उम्मीद लगाए प्रथम बीटीईटी पास प्रशक्षिति अभ्यर्थी को मिले मौका
बिहार टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आवेदन देकर बीपीएससी की शक्षिक बहाली प्रक्रिया में उम्र सीमा को शिथिल करने का अनुरोध किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पहले निर्धारित आयु सीमा...
सीतामढ़ी। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी शक्षिक नियुक्ति प्रक्रिया में अधिकतम उम्र सीमा पार करने से वंचित बिहार टीईटी पास प्रशक्षिति अभ्यर्थियों ने गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर बीपीएससी से शक्षिक बहाली की चल रही प्रक्रिया में प्रथम संव्यवाहर में उम्र सीमा को शिथिल कर एक मौका देने का अनुरोध किया है। अभ्यर्थी शशि रंजन, अरुण प्रसाद, प्रमोद कुमार, श्वेता, समीक्षा कुमारी, राजेश कुमार आदि ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर कहा है कि वे लोग प्रथम बिहार टीईटी-2011 में पेपर टू (कक्षा 6 से 8) सामाजिक वज्ञिान पास तथा बीएड व डीएलएड प्रशक्षिति शक्षिक अभ्यर्थी है। वर्तमान में बीपीएससी से जारी विधालय अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया में उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2023 से की जा रही है। अभ्यर्थियोंं ने कहा है कि बीटीईटी परीक्षा के समय वे लोग नर्धिारित आयुसीमा के अंदर थे तथा 2017 के बाद अब तक राज्य में बीटीईटी का आयोजन नही किया गया है। पंचायतीराज व्यवस्था के तहत शक्षिक नियोजन प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों के कारण विभन्नि नियोजन इकाईयों का वे लोग पिछले 14-15 वर्षों से चक्कर लगाते रहे है, लेकिन अब तक नियोजन नही हो पाया। राज्य सरकार ने भी इन विसंगतियों को पकड़ा और इसे दूर करने के लिए पारदर्शी व्यवस्था के तहत बीपीएससी से बड़े पैमाने पर विधालय अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया शुरु की गई है, जो सरकार के सराहनीय कदम है, लेकिन बीपीएससी से शक्षिक नियुक्ति प्रक्रिया में आयु की गणना एक अगस्त 2023 से किये जाने के कारण ओवर ऐज के चलते हम अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पूर्व के बहाली प्रक्रिया में करीब नौ हजार नियोजन इकाईयों के चक्कर में आर्थिक व मानसिक, शारीरिक क्षति झेल चुके है। बीपीएससी से हाल ही में प्रथम चरण के माध्यमिक शक्षिक बहाली में बिहार एसटीईटी 2019 में पास अभ्यर्थियों को ओवर ऐज में अतिरक्ति छुट देकर आयु की गणना अंतिम एसटीईटी आयोजन वर्ष 2019 से करते हुए बड़ी राहत दी गई थी। अभ्यर्थियों ने इसी तरह आगे होने वाली प्रारंभिक शक्षिक बहाली में भी आयु की गणना एक अगस्त 2023 के बदले बीपीएससी से बहाली में प्रथम संव्यवाहर में एक विशेष मौका देते हुए उम्र सीमा को शिथिल करने का अनुरोध किया है। साथ ही इस संबंध में शक्षिा विभाग व बीपीएससी को संशोधित आदेश जारी करने का आदेश देते हुए विशेष बहाली में ओवर ऐज वालों को एक मौका देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।