Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Police Launches Awareness Week for Alcohol Prohibition

शराबबंदी के लिए जागरुकता सप्ताह चलाएगी पुलिस

बिहार पुलिस शराब बंदी के लिए जागरूकता सप्ताह मनाने जा रही है। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने चौकीदारों को निर्देश दिए कि वे अपने गांवों में लोगों को शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 22 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
शराबबंदी के लिए जागरुकता सप्ताह चलाएगी पुलिस

मेजरगंज। बिहार पुलिस शराब बंदी के लिये जागरूकता सप्ताह मनायेगी। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ललित कुमार ने चौकीदारों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आज से पुलिस सप्ताह प्रारंभ होगी, जो 27 फरवरी तक निरंतर चलती रहेगी। शराबबंदी की सफलता को लेकर संबंधित चौकीदार अपने-अपने गांव में खासकर वैसे लोगों को जागरूक करेंगे जो अभी भी चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं। मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करनी होगी। उन्होंने बताया कि शराब पीने से लीवर की गंभीर बीमारी, माउथ कैंसर और पेनक्रियाज की गंभीर बीमारी, असामयिक मृत्यु, सड़क दुर्घटनाएं, वित्तीय तनाव व कानूनी परेशानियां तो होगी हीं, साथ ही शराब पीने से आपका व्यवहार आपकी मित्रता आपके काम और आपके परिवार को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने चौकीदारों को मादक पेयों व हानिकारक नशीले पदार्थों का प्रतिषेध करने के लिए खासकर अशिक्षित मोहल्लों में जागरूकता फैलाने को कहा। उन्होंने कहा कि अन्य पुलिस अधिकारी और वें खुद भी चिन्हित मोहल्ले में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर चौकीदार शिवाजी राय, रामनारायण सिंह, भोगिंदर यादव, भाग नारायण राय, रामसागर राय, राजकिशोर पासवान, संजीव कुमार, शंभू पासवान सहित अन्य चौकीदार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें