नेता और नीति के बदौलत 2025 में 225 के पार होगी संख्या: मंत्री
सीतामढ़ी में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का स्वागत किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और पार्टी विस्तार पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि 2025 के...
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी व शिवहर के दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का सीतामढ़ी परिसदन में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी सह डुमरा के पूर्व प्रखंड प्रमुख देवेन्द्र साह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साह ने बुके और शॉल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी विस्तार और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंहा के नेतृत्व में विकास की धारा बह रही है। 2025 के विधानसभा चुनाव में नेता और नीति के बदौलत एनडीए को 225 पार होने से कोई नही रोक सकता। उन्ही के सानिध्य में ही पंचायती राज विभाग में भी काफी विकास हुआ है। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचना है। उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी और बिहार में नीतीश सरकार के सपनों को धरातल पर लाते हुए हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन को विकसित किया जा रहा है। ताकि छोटा-छोटा काम पंचायत में ही हो सके। पंचायत भवन में बायोमैट्रिक अटेंडेंस, पुस्तकालय, डेयरी, पोस्ट ऑफिस, बैंक के स्मॉल ब्रांच खोले जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में मनियारी पंचायत भवन की भी चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व प्रमुख देवेन्द्र साह के द्वारा बनाया गया पंचायत सरकार भवन काफी अच्छा है। उसमें अब सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। मौके पर मनियारी के उप सरपंच विजय साह, डॉ. दीनानाथ प्रसाद, सूरज कानू, लक्ष्मी साह, संतोष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।