रमजान को ध्यान में रखकर मदरसा बोर्ड वार्षिक अवकाश कैलेण्डर जारी करें: मौलाना मोतीउर्हमान
ऑल बिहार मदरसा टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से 3 दिसम्बर को जारी अवकाश तालिका में रमजान और अन्य इस्लामिक त्योहारों के लिए उचित छुट्टियों की मांग की है। अध्यक्ष मौलाना मोतीउर्हमान कासमी ने बताया कि...
सीतामढ़ी। ऑल बिहार मदरसा टीचर एसोसिएशन ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के प्रशासक व सचिव को आवेदन पत्र भेजकर शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिसम्बर को जारी अवकाश तालिका में मदरसा शिक्षकों को धार्मिक त्योहारों, विशेषकर रमजान के महीने, के दौरान छुट्टियों का उचित ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोतीउर्हमान कासमी, सचिव मौलाना सैफुल्लाह राजी व मीडिया प्रभारी मो. अरमान अली मदरसा बोर्ड को बताया गया है कि भारत में त्योहारों की तिथिया धार्मिक आधार पर अलग-अलग होती हैं, जबकि सरकारी विद्यालयों व अनुदानित मदरसा विद्यालयों के लिए वार्षिक अवकाश एक समान रूप से निर्धारित किए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष की अवकाश तालिका के मुकाबले इस वर्ष भी मदरसा बोर्ड द्वारा जारी अवकाश तालिका में असमानताएं पाई गई हैं। उन्होंने मदरसा बोर्ड से अनुरोध किया है कि रमजान और अन्य इस्लामिक त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मदरसा बोर्ड द्वारा उचित वार्षिक अवकाश कैलेण्डर (अवकाश तालिका) जारी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।