Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Madarsa Education Board Exams 15 Centers Set for Fauqania and Maulvi Exams in Sitamarhi

फौकानिया और मौलवी की परीक्षा आज से, 15 केंद्र बनाये गये

सीतामढ़ी में 20 जनवरी से बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकानिया और मौलवी परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। फौकानिया के लिए 10 और मौलवी के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 3482 परीक्षार्थी फौकानिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 20 Jan 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जिले में 20 जनवरी से शुरु होने वाली बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकानिया (मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) परीक्षा 2025 की प्रशानिक तैयारी पूरी कर गई है। जिले में दोनों परीक्षा के लिए कुल 15 केन्द्र बनाए गये है। इसमें फौकानिया के लिए 10 केन्द्र व मौलवीं परीक्षार्थियों के लिए अब पांच केन्द्र बनाए गये है। जिला प्रशासन के अनुशंसा पर निर्धारित केन्द्रों पर फौकानिया परीक्षा के लिए सीतामढ़ी सदर अनुमंडल क्षेत्र में चार, पुपरी में चार तथा बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में दो केन्द्र निर्धारित किए गये है। इसी तरह मौलवी परीक्षा के लिए सीतामढ़ी सदर अनुमंडल व पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में दो-दो केन्द्र बनाए गए है। वही बेलसंड में एक केन्द्र प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बेलसंड को बनाया गया है। 10 केन्द्रों पर फौकानिया की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के मदरसा रहमानिया मेहसौल, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल व हाईस्कूल बरियारपुर में परीक्षा होगी। इसी तरह पुपरी के मवि तिलक साह, मारवाड़ी मवि पुपरी, मदरसा अजिजिया जामा मस्जिद पुपरी बाजार व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पुपरी, बेलसंड में कन्या मवि बेलसंड व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बेलसंड केन्द्र पर परीक्षा होगी। जिले में मौलवी परीक्षार्थियों के लिए सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में सीतामढ़ी हाईस्कूल डुमरा, व मथुरा हाईस्कूल को केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह पुपरी में एलएम हाईस्कूल पुपरी, कन्या मवि पुपरी तथा बेलसंड में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बेलसंड में मौलवी परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवीं (इंटर) की परीक्षा में 1458 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 585 छात्र व 873 छात्राएं शामिल है। इसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के केन्द्रों पर कुल 727 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 295 छात्र व 432 छात्राएं शामिल है। इसी तरह पुपरी अनुमंडल में 675 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 274 छात्र व 401 छात्राएं भाग लेंगी। बेलसंड अनुमंडल के केन्द्रों पर कुल 56 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 16 छात्र व 40 छात्राएं शामिल है।

फौकानिया की परीक्षा में छात्र से अधिक छात्राएं होंगी शामिल

फौकानिया (मैट्रिक) की परीक्षा में इस बार छात्र से अधिक छात्राए शामिल होगी। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फौकानिया की परीक्षा में कुल 3482 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 1152 छात्र व 2330 छात्राएं शामिल है। सदर अनुमंडल के केन्द्रों पर 555 छात्र व 1180 छात्राए परीक्षा देगी। इसी तरह पुपरी अनुमंडल में 1585 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 550 छात्र व 1035 छात्राएं शामिल है। इसी तरह बेलसंड अनुमंडल में फौकानिया की परीक्षा में कुल 162 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 47 छात्र व 115 छात्राएं शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें