4 हजार 898 वोटर 9 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान
शिवहर में बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में 4,898 मतदाता नौ मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पुरनहिया, पिपराही, शिवहर, डुमरी कटसरी और नगर परिषद...
शिवहर। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में जिले के 4 हजार 898 मतदाता नौ मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के कुल 860 वोटरों के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया है। वही पिपराही प्रखंड क्षेत्र के 1245 वोटरों के लिए प्रखंड कार्यालय के अलावा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष मे मतदान केंद्र बनाया गया है। वही शिवहर प्रखंड क्षेत्र के 1309 मतदाताओं के लिए प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में अलग-अलग मतदान केंद्र बताएं बनाए गए हैं जबकि शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के 731 मतदाताओं के लिए अनुमंडल कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह डुमरी कटसरी प्रखंड के 753 मतदाताओं के लिए प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। मालूम हो कि जिले में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 6 सामान्य मतदान केंद्र एवं तीन अतिरिक्त मतदान केंद्र शामिल हैं। पुरनहिया प्रखंड कार्यालय में एक इसके अलावा पिपराही प्रखंड में दो, तरियानी प्रखंड में दो शिवहर प्रखंड में दो एवं डुमरी कटसरी प्रखंड में एक तथा शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के लिए एक एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।