Bihar Day Celebrations District Children Honored for Excellence in State-Level Competitions बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Day Celebrations District Children Honored for Excellence in State-Level Competitions

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

सीतामढ़ी में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के बच्चों को सम्मानित किया गया। डीईओ प्रमोद कुमार साहू की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 2 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

सीतामढ़ी, हिंदुस्तान प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय डुमरा स्थित बिहार शक्षिा परियोजना कार्यालय में मंगलवार को बिहार दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय विभन्नि प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के बच्चों को सम्मानित किया गया। डीईओ प्रमोद कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार, एडीपीसी जीवन कुमार , बीईपी के संभाग प्रभारी भारत भूषण समेत अन्य अधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। बिहार दिवस के अवसर पर राज स्तरीय समारोह 22 से 24 मार्च को पटना में आयोजित समारोह में भाग लेने वाले बच्चों के अलावा राज्य समन्वयक जिला समन्वयक संजय सह एपी भारत भूषण व जिला समन्वयक सह कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार पाठक को भी सम्मानित किया गया।मौके पर बीईपी के सभी संभाग प्रभारी आदि थे।

राज स्तरीय बिहार दिवस कार्यक्रम में जिले के जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, इनमें क्विज प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय सरखोली परसौनी के आठवें वर्ग के छात्र सीता राम कुमार व उच्च माध्यमिक वद्यिालय इंदरवा प्रथम सोनबरसा के नौवीं कक्षा के छात्र सुधांशु सुमन, चत्रिकला प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय यदुपति राजवंशी चौरौत के आठवीं कक्षा की छात्रा प्राची कुमारी एवं उच्च माध्यमिक वद्यिालय इंदरवा प्रथम सोनबरसा के नवमी कक्षा के छात्र श्रवण कुमार तथा गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय बेलसंड के छात्र ऋषि राज व उच्च माध्यमिक वद्यिालय इंदरवा प्रथम सोनबरसा के छात्र प्रियांशु प्रणव शामिल है।वही समन्वयक के रूप में एसआरपीएन उच्च वद्यिालय बाजपट्टी की वर्षा कुमारी व उच्च माध्यमिक वद्यिालय मेजरगंज के विजय कुमार झा , जिला समन्वयक सह बीईपी के कार्यक्रम सहायक संजय कुमार पाठक व राज्य समन्वयक सह एपीओ भारत भूषण ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।