खेती-किसानी करने वाले पिता का बेटा शिवम को मिला छठा स्थान

जिले के परिहार प्रखंड के मुजौलिया बाजार निवासी शिवम कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बना कर सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन किया है। उन्हें टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। उनके पिता...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम Thu, 22 June 2017 04:52 PM
share Share

जिले के परिहार प्रखंड के मुजौलिया बाजार निवासी शिवम कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बना कर सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन किया है। उन्हें टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। उनके पिता विवेक बिहारी , इंटर पास एक साधारण किसान हैं। उनकी तीन संतानों में दूसरे नंबर पर शिवम कुमार है जो राज्यस्तरीय परीक्षा में शामिल होकर सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था।

उसने हिन्दी, संस्कृत, एडवांस मैथ के साथ यह स्थान हासिल किया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इस बच्चे में बचपन से ही पढ़ने के प्रति रूचि थी। इसके पिता विवेक बिहारी ने बताया कि वह अभी हैदराबाद में रह कर आईआईटी की तैयारी में जुट गया है। उसे घर से गए हुए करीब एक माह हो चुके हैं। गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट आते ही उसके घर पर खुशी का माहौल छा गया। उसके दादा जी भोला साह शिक्षक थे जो सोनबरसा प्रखंड के बेलगांवा मिडिल स्कूल से रिटायर कर चुके हैं। उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाना और उन्हें अच्छे स्थान पर पहुंचाना ही उनका सपना है। जिसके लिए बच्चे भी कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें