Bihar Board 10th Exam Results Top Performers Ankit Kumar Juhi Kumari and Ruby Kumari Shine इंजीनियर बनना चाहता है जिले का सेकेंड टॉपर अंकित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Board 10th Exam Results Top Performers Ankit Kumar Juhi Kumari and Ruby Kumari Shine

इंजीनियर बनना चाहता है जिले का सेकेंड टॉपर अंकित

सीतामढ़ी के अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक लाकर राज्य में नौवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। किसान की बेटी जूही कुमारी ने 478 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 30 March 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर बनना चाहता है जिले का सेकेंड टॉपर अंकित

सीतामढ़ी। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर नौवां रैंक प्राप्त कर द्वितीय जिला टॉपर बना शहर के मथुरा हाईस्कूल के छात्र अंकित कुमार की इच्छा कुशल इंजीनियर बन राष्ट्र की सेवा करने की है। सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र के मुरलिया चक भारती नगर वार्ड नंबर 19 निवासी राम किशुन चौधरी व गृहिणी शकंुतला देवी के तीन पुत्र व तीन पुत्रियों में सबसे छोटा पुत्र अंकित ने मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक लाकर राज्य में नौवा व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता शहर के गुदरी बाजार के मार्केट में जेनरेटर से बिजली सप्लाई का काम करते रहे है। उनके दो बड़े लड़कों में एक सरकारी शिक्षक व दूसरा कस्टम विभाग में नौकरी करते हैं। इस वजह से पिता घर पर ही बच्चों की देखरेख करते है। अंकित की बड़ी बहन शिक्षक प्रशिक्षण की तैयारी कर रही है। अंकित ने बताया कि वह स्कूली व निजी कोचिंग की पढ़ाई के बाद नियमित रुप से पांच से छह घंटे सेल्फ स्टडी करता था। परीक्षा में अव्वल अंक आने पर बोर्ड द्वारा उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। उसने सफलता का श्रेय अपने परिजनों समेत गुरुजनों को दिया है।

किसान की बेटी जूही को जिले में तीसरा स्थान

सोनबरसा। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सोनबरसा के इंदरवा पंचायत के नरकटिया गांव के एक किसान की पुत्री जूही कुमारी ने 478 अंक लाकर कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त की है। नरकटिया वार्ड-12 निवासी व किसान सुबोध कुमार की पुत्री जूही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इंदरवा प्रथम की छात्रा हैं। जूही तीन बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर हैं। माता तेतरी देवी गृहिणी हैं। बड़ा भाई प्रिंस इंटर का छात्र हैं। उसने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी महतो को दी है। जूही का सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की है। जूही ने बताया कि परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए सिलेबस के अनुसार सुनियोजित तरीके से तैयारी करना जरूरी है। इसी का परिणाम है कि परीक्षा में अच्छे अंक मिले हैं।

रुबी को 90 प्रतिशत गणित में 100 अंक

पुपरी। पुपरी के उच्च विद्यालय रामनगर बेदौल की छात्रा रुबी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की है। रुब्बी ने मैथेमेटिक्स में सौ में सौ अंक लाकर सफलता का परचम फहराया है। राढ़ी, जाले के स्थायी व वर्तमान पुपरी निवासी उमेश यादव की पुत्री रुबी ने मैट्रिक परीक्षा में कुल 450 अंक प्राप्त की है। रुब्बी ने सफलता का श्रेय एक कोचिंग के शिक्षक व माता पिता को दिया है। वह आगे की पढ़ाई मैथेमेटिक्स से करने की इच्छा जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।