70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान
सीतामढ़ी में सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी को 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम और परीक्षाओं में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच की मांग के लिए बिहार बंद रहेगा। छात्र युवा शक्ति की बैठक में वक्ताओं ने बंद...
सीतामढ़ी। सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आगामी 12 जनवरी को 70वीं बीपीएससी री- एग्जाम, बहाली एवं परीक्षाओं में पेपर लिक की उच्चस्तरीय जांच की मांग के सवाल पर बिहार बंद रहेगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीतामढ़ी के छात्र युवा शक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक सीतामढ़ी शहर स्थित गांधी मैदान में रखी गई। इसमें वक्ताओं ने सरकार के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस बंदी को सफल बनाने के लिए शहर के दुकानदारों, गाड़ी चालकों एवं छात्र युवा से सहयोग की अपील की। वक्ताओं ने इस बंदी को सरकार की आखिरी कील बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सैयद एहतशामुल हक, दिलीप खिरहर, संजीव बाजीतपुरी, महेंद्र सिंह यादव, रवि शंकर यादव ,अवध किशोर, यादव रजनीश यादव, अनवारुल हक, अमोद कुमार, सेहरे आलम सुबोध यादव ,जाफर आलम, अब्दुल सत्तार, प्रेम यादव, मोहम्मद अनवर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।