मुख्य पथ पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हादसे को दे रहे न्योता
सीतामढ़ी-परसौनी मुख्य पथ पर पमरा गांव के पास सड़क पर हमेशा जलजमाव रहने और बड़े-बड़े गढ्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में भारी...
परसौनी | एक संवाददाता
सीतामढ़ी-परसौनी मुख्य पथ पर पमरा गांव के पास सड़क पर हमेशा जलजमाव रहने और बड़े-बड़े गढ्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। आशंका है कि यह कभी जानलेवा हो सकता है। इस जलजमाव में अब तक दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवार व ऑटो चालकों को होती है। ग्रामीण उपेन्द्र प्रसाद, रवि सिंह, कन्हैया कुमार, मोहन प्रसाद, कृष्णनंदन कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण का आरोप है कि सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारी के उदासीनता से सड़क के दोनों किनारे नाला का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। पमरा गांव में पंचायत विकास कोष से गांव में नाला का निर्माण तो करा लिया गया है। लेकिन सड़क किनारे नाला नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।