Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBela Police Capture Four Criminals with Weapons in Gamharia Garden

गांजा, हथियार और चार कारतूस संग 4 गिरफ्तार

बेला पुलिस ने गम्हरिया बगीचा में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आधा दर्जन अपराधियों में से चार को गिरफ्तार किया। अंधेरे का लाभ उठाकर तीन अपराधी भाग निकले। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, कारतूस, चाकू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 3 Nov 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

बेला पुलिस ने गम्हरिया बगीचा में जुटे आधा दर्जन से अधिक अपराधियों में से चार अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर 3 अपराधी भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों में बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी सचिन कुमार, शिवनगर निवासी रविराज, परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी सुरेश महतो तथा कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी दीपक कुमार के नाम शामिल हैं। भागने वालों के नाम बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी अमित कुमार, गोलू उर्फ सुधीर भंडारी तथा किस्मत कुमार बताए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, दो चाकू, एक दबिया व 4 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस गम्हरिया गांव के बगीचा के पास पहुंची। बगीचा में आधा दर्जन से अधिक लोग संदिग्ध अवस्था में दिे। पुलिस ते पहुंचने पर सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर चार को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने भागे हुए साथियों के नाम बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें