बागमती तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने पर लगे रोक
संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा व भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े किसानों ने समाहरणालय के आम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरनार्थियों ने अपनी समस्याओं...
संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा व भारतीय किसान समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े किसानों ने समाहरणालय के आम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरनार्थियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष तेज करनें की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम तपन सिंह ने की। वक्ताओं ने भारी आपदाओं से आमजन की सुरक्षा के लिए, बागमती तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने पर रोक, नदियों की उड़ाही कर नाहर से खेतों की सिंचाई, कर्ज मुकित व फसल के डेढ़गुणा मूल्य के लिए संसद में बिल पास कराने की पुरजोर देते हुए मांग की। मोर्चा के उत्तर बिहार के अध्यक्ष डॉ. आनंद किशोर ने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ से जुझ रहे किसानों को पार्टी और जाति से उपर उठकर आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। बागमती संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर के आनंद पटेल, राम बाबू, संघर्ष मोर्चा के महासचिव आफताब अंजूम, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष संजय कुमार मुकेश मिश्रा, किसान सभा के केदार शर्मा, प्रो. दिगम्बर ठाकुर ने कहा कि बढ़ते पूंजीवाद से किसानों व मजदूरो के वजूद पर खतरा उत्पन्न हो गया है। हमें अपने वजूद और खेती की रक्षा के एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। सभा को पारसनाथ सिंह, लाल बाबू मिश्रा, ओमप्रकाश, अशोक निराला, राम वृक्ष मंडल व दिनेश चन्द्र द्विवेदी आदि ने संबोधित किया। उपस्थित लोगों ने हाथ उठा कर अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष तेज करनें का संकल्प लिया। अंत में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम के प्रतिनिधि अपर समाहर्ता को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई करने व उचित मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने की अपील की। धरना-प्रदर्शन में मोर्चा के अलावा चास-बास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर, जय किसान आन्दोलन, स्वराज इण्डिया, किसान सभा, बिहार युवा गन्ना विकास मंच, दुग्ध उत्पादन संगठन, मछुआ संघ आदि के प्रतिनिधि व दर्जनों किसान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।