बाबूनरहा-महमदपुर सड़क बाढ़ के पानी से टूटी
बाजपट्टी। बाबू नरहा व महमदपुर गांव से उत्तर चौर के मध्य से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे करीब पचीस से तीस फीट की दूरी में गहरा गड्डा बन गया है। जिस कारण इस सड़क से होकर...
बाजपट्टी। बाबू नरहा व महमदपुर गांव से उत्तर चौर के मध्य से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे करीब पचीस से तीस फीट की दूरी में गहरा गड्डा बन गया है। जिस कारण इस सड़क से होकर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय समाजसेवी कमलनयन दास, उमाकांत ठाकुर, रामएकबाल ठाकुर, सकल ठाकुर, मोहन ठाकुर बताया कि यह सड़क कई गांव से गुजरते हुए सुरसंड तक जाती है। वही खेतीबाड़ी के उद्देश्य से सड़क महत्वपूर्ण होने के कारण भी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। खेती और दूसरे कार्य के लिए अब इस रास्ते से होकर ट्रैक्टर ले जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मती करा आवागमन सुचारू करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।