शिवहर में जागरुकता को निकाला गया हरियाली मार्च

जल, जीवन एवं हरियाली योजना के प्रति जागरूकता को लेकर गुरुवार को शिवहर नगर में हरियाली मार्च निकाला गया जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा जीविका के कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन के अधिकारी तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 20 Dec 2019 03:51 PM
share Share

जल, जीवन एवं हरियाली योजना के प्रति जागरूकता को लेकर गुरुवार को शिवहर नगर में हरियाली मार्च निकाला गया जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा जीविका के कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। हरियाली मार्च शिवहर नगर के जीरो माइल चौक से शुरू होकर कलेक्टे्रट मैदान तक गया। मार्च में शामिल स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग जल, जीवन एवं हरियाली योजना से संबंधित तख्ती लिए थे एवं उसके संबंध में लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली को जीरो माइल चौक पर डीएम तथा एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार, एडीएम शंभू शरण एवं अध्यक्ष नीलम देवी सहित अन्य लोग शामिल थे। इस मौके पर बताया गया कि जलवायु परिवर्तन से लोगों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकार द्वारा जल ,जीवन एवं हरियाली योजना शुरू की गई है। जल, जीवन एवं हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य लोगों के भविष्य को सुरक्षित करना है । जलवायु परिवर्तन से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है जो चिंता का विषय है।मालूम हो कि जल, जीवन एवं हरियाली योजना को लेकर आगामी 23 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार सिफर पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां चल रही है। इसी के तहत गुरुवार को हरियाली यात्रा निकाला गया।

सीएम शिवहर प्रखंड के गढ़वा में जल जीवन एवं हरियाली योजना से संबंधित कार्यों का शुभारंभ करेंगे एवं निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर गढ़वा गांव में व्यापक तैयारी चल रही है। साथ ही जिले में जल जीवन एवं हरियाली योजना से संबंधित कार्यों का को का कार्यान्वयन तेजी से चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें