हादसे में जख्मी ऑटो चालक की मौत
सुरसंड के अदलपुर गांव के निकट एनएच 227 पर रविवार रात एक ऑटो दुर्घटना में चालक मुकेश राय (47 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना...

सुरसंड। थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के निकट एनएच 227 के किनारे रविवार की रात ऑटो दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी ऑटो चालक की एसकेएमसीएची मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सोमवार की देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक मुकेश राय (47 वर्ष) नगर पंचायत सुरसंड के मैदान टोले निवासी रुदल राय का पुत्र था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम अदलपुर गांव के निकट एनएच 227 के किनारे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसकी जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां बेहोशी की अवस्था में पड़े गंभीर रुप से जख्मी मुकेश राय को इलाज के लिये सुरसंड सीएचसी ले आयी। जहां चिकत्सिकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नर्दिेश पर सुरसंड थाने के पीएसआई अभिजीत सिंह के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक थाने में मृतक के परिजन द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।