राधेकृष्ण मंदिर से अष्टधातु व चांदी की मूर्ति चोरी
बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शनिवार की रात सुरसंड थाना के वीरपुर गांव स्थित राधेकृष्ण मंदिर से अष्टधातु व चांदी की मूर्तियां चोरी कर ली।...
सुरसंड | एक संवाददाता
बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शनिवार की रात सुरसंड थाना के वीरपुर गांव स्थित राधेकृष्ण मंदिर से अष्टधातु व चांदी की मूर्तियां चोरी कर ली। जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है। चोरी की सूचना मंदिर की सेवैत कृष्णा देवी ने स्थानीय पुलिस को दी। कृष्णा देवी ने बताया कि शनिवार की देर रात मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने कृष्ण भगवान का अष्टधातु की मुर्ति के अलावा शंकर भगवान, दुर्गा जी, लक्ष्मी जी, गणेश जी की चांदी की मूर्तियां चुरा ली। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पुपरी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, एसआई अजय कुमार मिश्र सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
श्वान दस्ता की मदद से की गयी जांच
थाना के आग्रह पर सोनबरसा एसएसबी कैम्प से जवान अनिल सिंह एवं जितेन्द्र सिंह के साथ एक्सपर्ट श्वान दस्ता घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल की जांच करायी गयी। लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।