Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीArmed Robbery Retired Soldier Mugged for 5 Lakhs in Broad Daylight in Sitamarhi

सेवानिवृत जवान का पांच लाख रुपये से भरा बैग उड़ाया

सीतामढ़ी में एक सेवानिवृत सेना के जवान से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया। यह घटना तब हुई जब जवान बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 22 Nov 2024 12:28 AM
share Share

सीतामढ़ी। शहर के अस्पताल रोड स्थिति लीची बगान के समीप बाइक सवार दो बदमाश ने दिनदहाड़े सेवानिवृत सेना के जवान से पांच लाख रुपये से भरा बैग झपटकर भाग निकला। वारदात उस वक्त हुई जब फौजी बैंक से रुपये निकाल कर निकला था। पीछ से बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से झोला छिनकर भाग निकला। पीड़ित की पहचान मेहसौल थाना के राजोपट्टी निवासी लक्ष्मण पुरी के रूप में कीगयी है। पीड़ित के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर यह वारदात निजी हास्पीटल के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस अब बदमाश की तलाश में जुटी है। रेकी कर रहे थे बदमाश

बाटा गली एसबी आई बैंक से राशि निकालने के दौरान बदमाशों द्वारा रैकी की जा रही थी। लक्ष्मण पुरी ने राशि रखा बैग लेकर बैंक से पैदल जा रहें थे। लीची बगान के पास बदमाश बाइक स्टार्ट कर रोके हुआ था। उसके पास आते ही झपटा मारते हुए भाग निकला। सीसी टीवी कैमरे में कैद फूटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जूटी हुई है। फौजी ने बताया कि बेटी के शादी के लिए पैसा निकाल कर नगर निगम आफिस किसी काम से जा रहें थे। तभी घटना को अंजाम दिया गया। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया की एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरा के आधार अपराधिकयों की शिनाख्त की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें