Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsArmed Robbery at Punjab National Bank Masked Thieves Steal 4 5 Lakhs in Broad Daylight

नानपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 4.5 लाख

नानपुर के रायपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर में संचालक को गन प्वाईंट पर रखकर 4.5 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश आसानी से भाग गए। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 18 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
नानपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 4.5 लाख

नानपुर। थाना क्षेत्र कौड़िया रायपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की दोपहर में दिनदहाड़े संचालक को गन प्वाईंट पर रखकर 4.5 लाख रुपये लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए आसानी से भाग निकले। घटना सोमवार की दोपहर करीब 2.45 बजे की है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर नानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस बदमाशों के भागने के दिशा में पीछा किया। हालांकि, तबतक लूटकांड को अंजाम देने वाले बदमाश भूमिगत हो चुके थे। इधर, घटना के संबंध में सीएसपी बैंक के कर्मी गुड्डू कुमार पंडित ने बताया है कि वह सीएसपी काउंटर के अंदर बैठा था। उसी समय हेलमेट व मास्क पहनकर तीन बदमाश अंदर घुसे और आते ही उसके ऊपर पिस्टल तान कर खड़े हो गए। इसके बाद एक बदमाश काउंटर से लगभग 4.5 लाख रुपया निकाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क को अपने पास रख लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश फरार हो गये। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से तकरीबन 500 मीटर के अंदर एक स्थान पर तीनों बदमाशों एक बाइक पर सवार होकर जाते दिख रहे है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर रही है। जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें