Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीApproval Granted for Bridge Construction Over Budhi Gandak River in Shivhar District

बुढ़ी गंडक और अदौरी खोरी में शीघ्र होगा पुल का निर्माण

परसौनी में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि शिवहर-सीतामढ़ी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है। लवली आनंद और चेतन आनंद के साथ मिलकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 Oct 2024 12:20 AM
share Share

परसौनी। शिवहर-सीतामढ़ी के सर्वांगीण विकास, मां सीता की धरती पुनौराधाम के जीणोद्धार, रीगा चीनी मिल चालू कराने व सीतामढ़ी शिवहर-मोतिहारी रेल परियोजना से जोड़ने के केंद्र सरकार द्वारा कार्य मंजूरी के कवायद के बाद शीघ्र ही सिरसावा-मोतिहारी पथ पर बूढ़ी गंडक नदी और अदौरी खोरी पाकर नदी में पुल का निर्माण जल्द कराया जायेगा। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। उक्त बातें पूर्व सांसद सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता आनंद मोहन ने मंगलवार को ढांगर, पमरापुल आदि क्षेत्र भ्रमण में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाता से कहा। पूर्व सांसद ने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान जनता से किये गए सभी वादे पर क्रमवार खड़ा उतरते हुए शिवहर सांसद लवली आनंद, शिवहर विधायक चेतन आनंद और वें स्वयं लगातार सीएम नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के मंत्री से मिलकर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उसे निराकरण का अनुरोध करते रहे है। कहा कि इसी कड़ी में लवली आनंद, चेतन आनंद व मैंने केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गड़कड़ी से मुलाकात कर सिरसावा-मोतिहारी बूढ़ी गंडक और अदौरी खोरी पाकर नदी में पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसपर मंत्री ने प्रस्ताव की मंजूरी देते हुए उसे जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दोनों जगहों पर पुल के निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री ने निर्माण की दिशा में अग्रेसित कार्रवाई के लिए संचिका को विभाग के पास भेजा है। कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेता दिग्विजय सिंह, विजय विकास, मुन्ना झा, लोजपा नेता मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें