12 प्रखंडों में बीडीओ और पंचायती राज अधिकारी को अतिरक्ति प्रभार
सीतामढ़ी जिले के 12 प्रखंडों में बीडीओ और पंचायत राज अधिकारियों को प्रभारी बीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर किया गया है, ताकि विभागीय कार्यों में...

सीतामढ़ी। जिले के विभन्नि 12 प्रखंडों में प्रखंड शक्षिा अधिकारी का रक्ति पड़े पदों पर पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारियों बीडीओ व पंचायत राज अधिकारियों को प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है। शक्षिा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पत्र के आलोक में डीएम रिची पांडेय ने संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व पंचायत राज अधिकारी को अपने कार्यो के अतिरक्ति बीईओ का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है। प्रभारी बीईओ को वत्तिीय अधिकार सहित रक्ति पदों पर नियमित अथवा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक बीईओ के कार्यो का नष्पिादन के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह कार्रवाई विभागीय आदेश के आलोक में बीईओ के रक्ति पड़े पदों के कारण विभागीय कार्यो में हो रही कठिनाई के मद्देनजर किया गया है। संबंधित प्रतिनियुक्त बीईओ को तीन दिनों के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान कर करते हुए इसकी सूचना डीईओ को उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया गया है।
इन प्रखंडों में प्रभारी बीईओ प्रतिनियुक्त: जिले के जिन प्रखंडों में प्रभारी बीईओ की प्रतिनियुक्ति की गई है, इनमें डुमरा बीडीओ अभिषेक चंदन को डुमरा का प्रभारी बीईओ बनाया गया है। इसी तरह बथनाहा के प्रखंड पंचायत राज अधिकारी रामचंद्र यादव को बथनाहा बीईओ, परसौनी बीडीओ अनिल कुमार को परसौनी बीईओ, रीगा बीडीओ संजय पाठक को रीगा बीईओ, सुप्पी के प्रखंड पंचायत राज अधिकारी कुदन चौधरी को सुप्पी बीईओ, बाजपट्टी बीडीओ संदीप सौरभ को बाजपट्टी बीईओ, चोरौत बीडीओ अमित कुमार को चोरौत बीईओ, रुन्नीसैदपुर बीडीओ सुनील कुमार को रुन्नीसैदपुर व शैक्षणिक प्रखंड थुम्मा का प्रभारी बीईओ बनाया गया है।
इसी तरह मेजरगंज के बीडीओ चंदन कुमार को मेजरगंज का बीईओ, सोनबरसा के प्रखंड पंचायत राज अधिकारी रौशन कुमार झा को सोनबरसा बीईओ, सुरसंड के प्रखंड पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार साह को सुरसंड बीईओ प्रतिनियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।