आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीखे पोषण वाटिका संचालन के गुर
राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर 17 सितम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र बलहा मधुसुदन पुपरी केन्द्र पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न केन्द्रों के...
राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर 17 सितम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र बलहा मधुसुदन पुपरी केन्द्र पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न केन्द्रों के नवचयनित 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं के अलावा महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया। मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण वाटिका लगाने का तौर तरीका बताया। साथ ही पोषण का विभिन्न श्रोत व इसके महत्व की जानकारी दी गई। मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि व पोषण पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पोषण वाटिका में मौसमी हरी सब्जियों का उत्पादन कर भोजन में पोषक तत्व प्राप्त किया जा सकता है। मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रशिक्षु आंगनबाड़ी सेविकाओं को पौधा व बीज का कीट भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों के अलावा पुपरी, नानपुर व बाजपट्टी के सीडीपीओ आदि थे।
सौ केन्द्रोंं पर लगेगा पोषण वाटिका
जिले के एक सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मॉडल के रुप में तत्काल पोषण वाटिका लगाया जाएगा। पोषण वाटिका में उपजे हरी सब्जियों उपयोग बच्चों के लिए किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पोषण अभियान के जिला समन्वयक रुपम कुमारी ने बताया कि पोषण वाटिका के लिए चिह्नित आंगनबाउ़ी केन्द्रों के सेविकाओं को कृषि पोषण वाटिका लगाने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके तहत प्रथम चरण में पुपरी, नानपुर व बाजपट्टी के आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।