Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAmbulance Driver Shot in Sonbarsa Investigation Underway

सोनबरसा में एंबुलेंस ड्राइवर को मारी गोली, पुलिस का इंकार

सोनबरसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एंबुलेंस ड्राइवर राजीव रौशन को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद वह स्वयं अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने गोलीबारी की बात से इंकार किया, जबकि परिजनों ने इसे गोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 Oct 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। सोनबरसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक एंबुलेंस ड्राइवर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी एंबुलेंस ड्राइवर को इलाज के लिए पहले पीएचसी व फिर बाद में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पोखर के पास हुई है। जख्मी की पहचान सोनबरसा निवासी भोला झा के पुत्र राजीव रौशन के रूप में की गई है। हालांकि पुलिस गोली लगने की बात से इंकार कर रही है। उधर, सोनबरसा थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो बताया कि तो लोगों ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक से गिर पड़ा। इसके बाद वह खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल गया।

उधर, परिजन गोली मारने की बात अस्पताल में बताए है। हालंकि लूटपाट की कोई जिक्र नहीं है। घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि राजीव रोशन सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस ड्राइवर के पद तैनात हैं। उधर, गोली लगने की सूचना के बाद सदर अस्पताल में भीड़ लग गयी। उधर, घटना की सूचना के बाद सोनबरसा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। अभी तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें