Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAlumni Meet Celebrated at PM Jawahar Navodaya Vidyalaya Citing Discipline and Values

जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल

सीतामढ़ी में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य अंजुम अर्शी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन रविवार को धूम-धाम से हुआ। इसमें विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्शी मुख्य अतिथि थे। विद्यालय की छात्राओं की ओर से मुख्य अतिथि एवं छात्रों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं छात्रों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (अंग्रेजी) राहुल कुमार सिन्हा द्वारा संचालित कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके पश्चात स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में छात्र डॉ. संजीव कुमार, रोमन कुमार, डॉ. शिवम कुमार, डॉ. उमेश, विपुल रमन, ललित किशोर, संजीव कुमार, विजय कुमार, शशि एवं अन्य पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभव एवं विचार छात्रों के साथ साझा किए गए। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की व जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया।अंत में विद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. ललन ने आए हुए आगंतुकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मचारियों का योगदान रहा । कार्यक्रम में युगल किशोर चौधरी, गौतम कुमार यादव, ललित कुमार झा, एस के झा, एस के सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश, कुमार,आलोक कुमार, रामपुकार प्रसाद,अकबर अली आजाद,रश्मि कुमारी,अभिषेक मिश्र,अमन यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें