Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAllegations of Corruption in Crop Compensation Funds in Riga

फसल क्षतिपूर्ति के नाम पर लूट खसोट का आरोप

रीगा के बुलकीपुर पंचायत के कॉमनिस्ट पार्टी नेता अतुल बिहारी मिश्रा ने फसल क्षतिपूर्ति अनुदान में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की सूची सूचना के अधिकार के तहत नहीं दी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 12 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
फसल क्षतिपूर्ति  के नाम पर लूट खसोट का आरोप

रीगा। प्रखंड क्षेत्र के बुलकीपुर पंचायत अंतर्गत सोनार गांव निवासी कॉमनिस्ट पार्टी के नेता अतुल बिहारी मिश्रा ने प्रखंड कृषि समन्वयक पर विगत दिनों बारिश अनावृष्टि से फसल क्षतिपूर्ति अनुदान में अवैध वसूली कर नाजायज लोगों को लाभ देने का आरोप लगाया है। लाभुकों की सूची बीएओ से सूचना के अधिकार से मांगने पर नही देने की बात कही जा रही है। बीडीओ को शिकायक्त की गई। बताया कि विगत दिनों बारिश होने के बाद सरकार द्वारा अनुदान राशि की घोषणा हुई। रीगा प्रथम पंचायत, बभनगामा, बुलकीपुर सहित अन्य पंचायत को आपदाग्रस्त घोषित किया गया था। इसमें अवैध तरीके से गलत लोगों को लाभ पहुचाया गया था। बीडीओ संजय पाठक ने कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें