Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीAdvance payment of honorarium to education workers

शिक्षा सेवकों का मानदेय का हुआ अग्रिम भुगतान

जिले में साक्षरता के तहत कार्यरत तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों व टोला शिक्षा सेवकों को ईद पर्व को लेकर मई का अग्रिम मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। यह भुगतान शिक्षा सेवकों का बगैर एबसेंटी ( उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 26 May 2020 05:25 PM
share Share

जिले में साक्षरता के तहत कार्यरत तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों व टोला शिक्षा सेवकों को ईद पर्व को लेकर मई का अग्रिम मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। यह भुगतान शिक्षा सेवकों का बगैर एबसेंटी ( उपस्थिति ) रिपोर्ट के ही तत्काल किया गया है। ताकि जरूरत मंद शिक्षा सेवकों को ईद पर्व में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साक्षरता डीपीओ जेयाउल होदा खां ने बताया कि सभी केआरपी को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों व शिक्षा सेवियों ( टोला सेवकों ) का मई का एबसेंटी रिपोर्ट 27 मई तक हरहाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि मई का मानदेय भुगतान विभागीय आदेश के आलोक में किया गया है।

415 शिक्षा सेवक है कार्यरत

जिले में साक्षरता के तहत विभिन्न प्रखंडों में कुल 415 शिक्षा सेवक कार्यरत है। इसमें तालिमी मरकज के 208 व टोला सेवक के 207 शिक्षा सेवक शामिल है।इन्हें प्रतिमाह दस हजार रुपए मानदेय भुगतान का प्रावधान है। यह जानकारी साक्षरता के एसआरजी संजय मधु ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें