13 केंद्रों पर परिचारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आज
सीतामढ़ी में 11 मई को होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में 13 केन्द्रों पर 7520 परीक्षार्थी शामिल होंगे।...

सीतामढ़ी। जिले के 13 केन्द्रों पर 11 मई को आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग का काम किया गया। वहीं परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीतामढ़ी सेन्ट्रल स्कूल सिमरा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक डॉ. मनीष कुमार ने वीक्षकों के साथ बैठक कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर बनी रणनीति से अवगत कराया। इसी तरह एमपी हाईस्कूल में केन्द्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक मो. कमरुल होदा ने वीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा संचालन से संबंधित ब्रीफिंग की।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं जोनल व स्टैटिक्स मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम को परीक्षा के दौरान केन्द्रों का भ्रमण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का गाइडलाइन दिया गया है। जिला प्रशासन ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार केन्द्रों पर परीक्षार्थियों समेत कर्मियों को मोबाइल फोन समेत अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके तहत केन्द्र पर परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, पहचान पत्र व बॉल प्वांट पेन के अतिरिक्त कोई भी अन्य सामग्री मोबाइल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वांच, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। वाइटनर, ब्लेड व इरेजर भी परीक्षार्थी अपने पास नहीं रख सकेंगे। परिचारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों के पांच सौ गज के परिधि में निषेधाज्ञा 144 लागू की गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में एक जगह पांच से अधिक व्यक्यिों को जमा होने तथा कोई जुलूस आदि निकालने पर रोक रहेगी। परिचारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी अपने साथ ई- प्रवेश पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र (जिसका उल्लेख एडमिट कार्ड में है) ले जाना न भूले। उक्त प्रमाण पत्र नहीं रहने के अभाव में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत कार्यालय परिचारी की आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की आवश्यक तैयारी की गई है। सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व दंडाधिकारियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डीएम रिची पांडेय व अमित रंजन ने संयुक्त आदेश जारी कर परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों, प्रतिनियिुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व वीक्षकों को अपने अपने निर्धारित केन्द्रों पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया है। वहीं जोनल दंडाधिकारियों को परीक्षा अवधि में संबंधित केन्द्रों का लगातार भ्रमण करने को कहा है। साथ ही केन्द्राधीक्षकों को केन्द्र के मेन गेट के निकट परीक्षार्थियों की थ्री लेयर तलासी की व्यवस्था करने को कहा गया है। स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दलों को आवश्यक गाइडलाइन दिया गया है। जाम से बचने को तीन घंटे पहले पहुंचें परीक्षार्थी जिले के 13 केन्द्रों पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत कार्यालय परिचारी की आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जाम से बचने के लिए तीन घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने कहा है कि शहर में जाम से बचने के लिए संबंधित परीक्षार्थी तीन घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने का प्रयास करे। उन्होंने कहा है कि आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 11 मई को एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक संचालित होगी। केन्द्र पर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इस लिए केन्द्र पर पहले पहुंचने को कहा गया है। इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा 7520 परीक्षार्थी होंगे शामिल जिले के 13 केन्द्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में 7520 शामिल होंगे। इसमें एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 1080 परीक्षार्थी भाग होंगे। इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 1000, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 700, मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 556, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर केन्द्र पर 280, ओरियंटल मिडिल स्कूल सीतामढ़ी केन्द्र पर 280, हाईस्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 792, मिडिल स्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 408, सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध सीतामढ़ी केन्द्र पर 552, हेलेंस स्कूल अमघट्टा डुमरा केन्द्र पर 744, एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा केन्द्र पर 408, सीतामढ़ी सेन्ट्रल स्कूल परस्पट्टी सिमरा डुमरा केन्द्र पर 432 व मिडिल स्कूल सिमरा केन्द्र पर 288 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।