Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAccused 39 s mother and sister arrested in murder of youth

युवक की हत्या में आरोपित की मां व बहन गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को खेल के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों मुख्य आरोपित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 10 Feb 2021 04:01 AM
share Share
Follow Us on

नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को खेल के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों मुख्य आरोपित छोटू कुमार की मां रेखा देवी व बहन कोमल कुमारी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में विशेष टीम का गठन कर दो आरोपितों को पकड़ लिया गया है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना को लेकर मृतक के चाचा के बयान पर नगर थाने में हत्या की एफआईआर की गई है। इसमें जानकी स्थान मंडल नगर वार्ड पांच के छोटू कुमार, पिता चन्द्रप्रकाश मंडल, मां रेखा देवी, बहन कोमल कुमारी के अलावा मोहल्ले के अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। आरोप है कि दोनों के बीच खेलने के दौरान दो रुपये को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। इसी बीच आरोपित के परिजन व मोहल्ले के एक-दो लोग आकर बिक्की के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपित छोटू ने बिक्की के सीने में धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें