Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAccident in Runnisaidpur Two Young Bikers Injured by Hit-and-Run Auto

रुन्नीसैदपुर में ऑटो की ठोकर से दो युवक जख्मी,चालक फरार

रुन्नीसैदपुर में एसएच-22 पर अज्ञात ऑटो की ठोकर से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान विकास कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 17 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
रुन्नीसैदपुर में ऑटो की ठोकर से दो युवक जख्मी,चालक फरार

रुन्नीसैदपुर। थाना चौक स्थित एसएच-22 पर अज्ञात ऑटो के ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। जख्मी युवक की पहचान रुन्नीसैदपुर निवासी संतोष कुमार के पुत्र विकास कुमार एवं अजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। दोनों घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निषेध पर लाया गया। जहां से चिकित्सको ने बेहतर इलाज के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटना के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल: बथनाहा। गश्ती के दौरान थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नशेड़ी को नशे की हालत में हंगामा करने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पहचान थाना क्षेत्र के कोइली गांव निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र दिलीप सिंह के रुप में की गई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की है। बथनाहा में बाइक पर लदी अंग्रेजी शराब बरामद : बथनाहा। सहियारा थाना के सअनि मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा छौरहिया चौक से एक नीले रंग के ग्लैमर बाइक पर लदा सवा पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसे जब्त कर लिया गया। वहीं धंधेबाज भागने में सफल रहा। इसकी पुष्टि सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें