Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीA lion entered the neck of Shivhar 39 s baby girl

शिवहर की बच्ची के गले में घुसा हंसुआ

शिवहर के विशम्बरपुर गांव की पांच साल की बच्ची के गले में रविवार को खेलने के दौरान हंसुआ घुस गया। गांवों में डॉक्टरों ने जब हंसुआ निकालने से इंकार कर दिया तो परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 25 May 2020 06:09 PM
share Share

शिवहर के विशम्बरपुर गांव की पांच साल की बच्ची के गले में रविवार को खेलने के दौरान हंसुआ घुस गया। गांवों में डॉक्टरों ने जब हंसुआ निकालने से इंकार कर दिया तो परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां भी संसाधन की कमी बताते हुए बच्ची को पटना रेफर कर दिया गया।

बच्ची प्रेयसी की मां गीता देवी और पिता टुनटुन साह का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों ने बताया कि उनलोगों की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान खतरे में पड़ गई है। गीता देवी ने बताया कि प्रेयसी दोपहर में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

दरवाजे पर बाहर में ही हंसुआ रखा था। प्रेयसी ने खेलने के दौरान हाथ में हंसुआ उठा लिया। खेलते-खेलते प्रियसी गिर गई और जिस हाथ में हंसुआ था वह उसके गले के नीचे आ गया। हंसुआ उसके गले में घुस गया। सारे बच्चे चिल्लाए तो उसे हमलोग आनन-फानन में गांव के डॉक्टर के पास ले गए। हंसुआ पूरी तरह से उसके गले में घुसा था इसलिए डॉक्टर ने उसे गंभीर बताकर एसकेएमसीएच भेज दिया। यहां भी डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया।

बच्ची की मां गीता देवी ने बताया कि पिछले आठ घंटे से बेटी कराह रही है। अब इसका दर्द देखा नहीं जा रहा है और डॉक्टर यहां से भी पटना रेफर कर दिए। इमरजेंसी के जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि स्थिति गंभीर है। यहां ईएनटी का जटिल ऑपरेशन संभव नहीं है। इसलिए बच्ची की जान बचाने खातिर रेफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें