इटहरवा में नेपाली सौफी के साथ एक बाइक जब्त
सहियारा थाना क्षेत्र के इटहरवा गांव से सहियारा पुलिस ने एक सौ आठ बोतल अवैध नेपाली सौफी शराब सहित एक मोटरसाइकिल जब्त करने में कामयाबी पाई है। मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान सहियारा थाना पुलिस...
सहियारा थाना क्षेत्र के इटहरवा गांव से सहियारा पुलिस ने एक सौ आठ बोतल अवैध नेपाली सौफी शराब सहित एक मोटरसाइकिल जब्त करने में कामयाबी पाई है। मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान सहियारा थाना पुलिस इटहरवा गांव के समीप संदिग्धावस्था में बिना नं की ग्लैमर मोटरसाइकिल देखने पर रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही वाहन सवार मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकला।
जांच-पड़ताल के दौरान मोटरसाइकिल से एक सौ आठ बोतल नेपाली सौंफी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का प्रतीत होता है।
शराब के साथ दो धंधेबाज धराया: मेजरगंज। थाना क्षेत्र के सोनौल महोदय और हीरोलवा के मध्य सड़क से दो बाइकों पर सवार दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज रीगा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी रमेश पासवान और दिनेश कुमार यादव है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना नंबर वाली दोनों बाइक की डिक्की से 28 और 29 बोतल शराब बरामद किया गया है। दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। दस बोतल शराब जब्त: सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 110 बोतल शराब को भिठ्ठा ओपी पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा। ओपी प्रभारी राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एफआईआर की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।