Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News8568 Students Participate in Shivhar Matric Exam Challenges in Science Subjects

शिवहर में 81 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई

शिवहर में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन 8568 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। पहले पाली में विज्ञान और संगीत की परीक्षा हुई, जिसमें 4305 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दूसरी पाली में केवल विज्ञान की परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 22 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
शिवहर में 81 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई

शिवहर। मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में 8568 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 181 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। प्रथम पाली में विज्ञान और संगीत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 4399 परीक्षार्थियों में से 4 305 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 94 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार दूसरी पाली में केवल विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 4 हजार 263 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 87 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। जिले में केवल नगर के सुंदरपुर खरौना हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में संगीत विषय की परीक्षा हुई। जिसमें मात्र एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आई छात्रा ज्योति कुमारी और निक्की कुमारी ने बताया कि भौतिक विज्ञान में पूछे गए अधिकांश सवाल सिलेबस से थे। जिसे हल करने में परेशानी नहीं हुई लेकिन विद्युत समीकरण से पूछे गए प्रश्न ने कुछ समय के लिए उलझाया। इसी प्रकार तरियानी प्रखंड के फतेहपुर हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थी आशीष कुमार और प्रीतम कुमार ने बताया कि रसायन विज्ञान विषय में पूछे गए दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दैनिक जीवन में पीएच का महत्व और एलिफेटिक योगिक ने अधिकांश परीक्षार्थियों को उलझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें