Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News806 people took the first dose of Kovid vaccine in the district

जिले में 806 लोगों ने लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज

जिले में रविवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र एवं 44 वर्ष तक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया। टीका सत्र का उद्घाटन पीएचसी डुमरा में डीआईओ डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि

जिले में रविवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र एवं 44 वर्ष तक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया। टीका सत्र का उद्घाटन पीएचसी डुमरा में डीआईओ डॉ. एके झा ने किया। सदर अस्पताल सहित सभी 17 प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएससी सहित कुल 18 जगहों पर टीका केन्द्र खोले गए हैं। इसमें आरोग्य सेतु पर रजिस्टर्ड कुल एक हजार लाभुकों का स्लॉट बुक किया गया था। इन्हीं लाभुकों को मैसेज कर निर्धारित टीका केन्द्र पर बुलाया गया था। जिला मुख्यालय स्थित डुमरा पीएचसी में 150 लोगों स्लॉट बुक कर मैसेज किया गया था। सदर अस्पताल सहित शेष 16 प्रखंडों में 50-50 के हिसाब से स्लॉट बुक कर मैसेज किया गया था। उक्त सत्र में बिना स्लॉट बुक हुए टीका केन्द्र पर पहुंचे लाभुकों का बैरंग वापस होना पड़ा।

जिले में कुल 18 टीका केन्द्रों पर रविवार को एलॉटेड एक हजार में कुल 806 लाभुकों का कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इसमें जिला मुख्यालय डुमरा पीएचसी में 150 के विरुद्ध 130, सदर अस्पताल में 50 के विरुद्ध 49, बैरगनिया में 44, बाजपट्टी में 42, बथनाहा में 47, बेलसंड में 40, बोखरा में 40, चोरौत में 24, मेजरगंज में 40, नानपुर में 40, परिहार में 40, परसौनी में 36, पुपरी में 40, रीगा में 40, रुन्नीसैदपुर में 40 सोनबरसा में 35 सुप्पी में 49 एवं सुरसंड में 30 लाभुकों का वैक्सीनेशन किया गया। डीआईओ ने बताया आवंटित स्लॉट में वंचितों का अगले दिन वैक्सीन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कुछ जगहों पर टीका केन्द्र पर बुलाए गए लाभुक भी वापस हुए हैं। उन्हें अगले दिन बुलाया गया है।

वैक्सीन बर्बाद होने से बचने को लेकर उठाये गये कदम

डीआईओ ने बताया एक वैक्सीन में पांच लोगों का डोज होता है। अंतिम समय में टीका केन्द्र के प्रभारी को देखना है कि वैक्सीन का भायल खुलने से पूर्व पांच लाभुक हैं या नहीं। यदि चार लाभुक भी रहते तो विभाग का निर्देश है कि वैक्सीन की बर्बादी से बचने के लिए उन्हें अगले दिन बुलाया जाए। इसी कारण कुछ टीका केन्द्रों से वापस लौटा दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें