जिले से 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा (मैट्रिक समकक्ष) परीक्षा 2020 व 2021 का रिजल्ट बुधवार को बोर्ड के वेबसाइट पर जारी कर दी गई। अपना रिजल्ट जानने...
सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा (मैट्रिक समकक्ष) परीक्षा 2020 व 2021 का रिजल्ट बुधवार को बोर्ड के वेबसाइट पर जारी कर दी गई। अपना रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी पूरे दिन मोबाइल से चिपके रहे। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहने के कारण परीक्षार्थी अपने-अपने घर पर मोबाइल से बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में जुटे रहे। बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के करीब 75 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। उक्त दोनों सत्र की संयुक्त परीक्षा में शामिल कुल 645 परीक्षार्थियों में करीब 75 फीसदी परीक्षार्थियों को कामयाबी हासिल हुई है।
50 फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों को मिला द्वितीय श्रेणी
जिले से मध्यमा की परीक्षा 2020 व 2021 में शामिल 645 परीक्षार्थियों में 50 फीसदी से परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली है। इसमें सर्वाधिक छात्राएं बतायी गयी हैं। इस बार बोर्ड ने वर्ष 2020 व 2021 की परीक्षा एक साथ ली थी। उक्त दोनों सत्र की परीक्षा में जिले से कुल 824 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन 645 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे। सीतामढ़ी में मात्र एक केन्द्र पर तीन से 10 मार्च तक परीक्षा आयोजित थी। डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर दो पाली में परीक्षा हुई थी। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 की परीक्षा के लिए 599 व वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए मात्र 225 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत बोर्ड द्वारा अपरिहार्य कारणों से फिलहाल मध्यमा परीक्षा के रिजल्ट में राज्य अथवा जिला स्तर पर टॉपरों की सूची जारी नहीं की जा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।