Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News73 Deployment of Company Central Police Force

73 कंपनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले के पांच सीटों पर मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। शांतिपूर्ण माहौल और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग निर्देश पर 73...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 6 Nov 2020 05:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले के पांच सीटों पर मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। शांतिपूर्ण माहौल और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग निर्देश पर 73 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 2 कंपनी बीएमपी और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की कड़ी में निगरानी में मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयारी की गई है। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। लोग बेफ्रिक होकर बूथों पर जाकर शत प्रतिशत मतदान करने में अपना योगदान करें। उनकी सुरक्षा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने व अशांति फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। इधर, चुनाव के पूर्व जिले में प्रशासनिक स्तर से निगहबानी तेज कर दी गई है। सभी चौक-चौराहों पर गश्ती तेज करते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से खुफिया तंत्र को एक्टिवेट कर दिया है।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की व्यवस्था

मतदान के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव के पूर्व से ही सभी बॉर्डर के सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रख रहें है। वहीं अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम बॉर्डर पर की सीमा पर लगातार गश्त लगा रही है।

संवेदनशील बूथों पर रखी जाएगी विशेष नजर

अंतिम चरण के चुनाव में जिला प्रशासन की नजर में जिले में एक अतिसंवेदनशील बूथ नही है। पूर्व जो बूथ अतिसंवेदनशील या नक्सल प्रभावित थे, उन बूथों पर केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहां चप्पे-चप्पे पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे। वहीं संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। हालांकि, अंतिम चरण में एक भी क्षेत्र नक्सल प्रभावित नही है। कई दशक पहले रीगा, सुप्पी और नानपुर का इलाका नक्सल प्रभावित हुआ करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें