बेलसंड में आइसोलेशन सेंटर में 60 बेड सुरक्षित
अनुमंडल मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अनुमंडल...
बेलसंड | एक प्रतिनिधि
अनुमंडल मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अनुमंडल मुख्यालय में 60 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर आइसोलेशन सेंटर एएनएम स्कूल परतापुर को बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने जायजा लिया। जहां कोविड-19 मरीज को भत्र्ती कर इलाज किया जाएगा। आइसोलेशन सेंटर में 60 बेड लगाए गए है। जहां प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। भर्ती मरीजों को खाने-पीने शौचालय एवं इलाज के लिए चिकित्सक दल तैनात किये गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले सभी मरीजों के लिए सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। खाने-पीने एवं सभी के लिए शौचालय सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही तीन शिफ्ट में चिकित्सक के नेतृत्व में मेडिकल टीम को तैनात की गई है। अधिक मरीज होने पर व्यवस्था बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।