Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News55-Year-Old Man Found Dead in Bagmati River Allegations of Abduction

तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिला

शिवहर के तरियानी थाने के सलेमपुर गांव के 55 वर्षीय देव सहनी का शव बागमती नदी के किनारे मिला। उनकी पुत्रवधु ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तियों ने उन्हें लापता कर दिया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 10 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on

शिवहर। तीन दिनों से लापता जिले की तरियानी थाने के सलेमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय देव सहनी का शव गुरुवार को तरियानी प्रखंड के ही जगदीशपुर के पास बागमती नदी के किनारे पानी से बरामद किया गया। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पुत्रवधु सुगंधा देवी द्वारा तरियानी थाने में एक लिखित आवेदन देकर कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके ससुर को लापता कर दिए जाने का आरोप लगाया गया था। थाने में केस दर्ज कर दी गई है। गुरुवार को लापता व्यक्ति का शव जगदीशपुर स्थित बागमती नदी के किनारे पानी से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल एवं विधि संवत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें