तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिला
शिवहर के तरियानी थाने के सलेमपुर गांव के 55 वर्षीय देव सहनी का शव बागमती नदी के किनारे मिला। उनकी पुत्रवधु ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तियों ने उन्हें लापता कर दिया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर...
शिवहर। तीन दिनों से लापता जिले की तरियानी थाने के सलेमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय देव सहनी का शव गुरुवार को तरियानी प्रखंड के ही जगदीशपुर के पास बागमती नदी के किनारे पानी से बरामद किया गया। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पुत्रवधु सुगंधा देवी द्वारा तरियानी थाने में एक लिखित आवेदन देकर कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके ससुर को लापता कर दिए जाने का आरोप लगाया गया था। थाने में केस दर्ज कर दी गई है। गुरुवार को लापता व्यक्ति का शव जगदीशपुर स्थित बागमती नदी के किनारे पानी से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल एवं विधि संवत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।