टेंपो की ठोकर से महिला की मौत
परिहार में मंगलवार शाम को एक 52 वर्षीय महिला रीता देवी की तेज रफ्तार टेंपो की ठोकर से मौत हो गई। वह अपने दरवाजे पर खड़ी थीं जब यह हादसा हुआ। मृतका मच्छपकौनी गांव के निवासी राजाराम शाह की पत्नी थीं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 12 Dec 2024 12:14 AM
परिहार। परिहार बेला परिहार मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम टेंपो के ठोकर लगने से एक 52 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान मच्छपकौनी गांव निवासी राजाराम शाह की पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रीता देवी अपने दरवाजे पर खड़ी थी इसी बीच तेज रफ्तार बेला की ओर से आ रही टेंपो ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस संदर्भ में परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।