पुपरी में मुंशी से 4.60 लाख लूटे
पुपरी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने बस से उतारकर सीमेंट व चीनी व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 4.60 लाख रुपये लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब...
पुपरी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने बस से उतारकर सीमेंट व चीनी व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 4.60 लाख रुपये लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब मौलानगर गांव के समीप दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ प्रमोद यादव, पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व बाजपट्टी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। बदमाशों के भागने की दिशा में जगह-जगह नाकाबंदी कर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार मुंशी विजय झा बाजपट्टी में तगादा कर बस पर सवार होकर पुपरी लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में मुंशी विजय झा ने बताया कि वह बाजपट्टी में दुकानदारों से बकाया राशि वसूल कर पुपरी आने के लिए बस पर सवार हुए थे। बाजपट्टी से गाड़ी खुलने पर सढ़वारा में तीन व्यक्ति चढ़े थे। उसके साथ सीट पर एक बदमाश आकर यात्री के रूप में बैठ गया। मौलानगर गांव के समीप जब बस पहुंची तो अचानक तीनों बदमाशों हथियार लेकर सक्रिय हो गये। एक अपराधी ने कंडक्टर पर पिस्टल तान दिया। गेट पर खड़ा दूसरा बदमाश बस सवार यात्री को धमकाने लगे। सीट पर बैठे अपराधी ने मुंशी पर हथियार तान दिया और झोला में रखे रुपये छीन लिया। कंडक्टर शशि कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बस में तीन व्यक्ति मजदूर जैसा सढ़वारा में चढ़े थे। सभी चेहरे को गमछा से ढका था।दो व्यक्ति दोनों गेट पर एक व्यक्ति सीट पर बैठ गया। बस मौलानगर पहुंची तो अचानक उसके पास खड़े व्यक्ति ने उसके ऊपर हथियार तान दिया।जबरन बस रोकवाकर मुंशी के हाथ से झोला छीन कर उतर गया। बस के आगे दो बाइक लगी हुई थी। जिस पर बैठकर सभी बदमाश बाजपट्टी की ओर भाग निकले। सभी बदमाश 20-25 वर्ष के थे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि मुंशी व कंडेक्टर से पूछताछ के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।