35 स्कूलों ने नहीं की डाटा की इंट्री

जिले के 35 स्कूलों ने विभागीय आदेश का अनदेखी कर मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा इंट्री का कार्य नहीं किया है। इसके कारण संबंधित स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 17 March 2021 05:01 PM
share Share

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले के 35 स्कूलों ने विभागीय आदेश का अनदेखी कर मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा इंट्री का कार्य नहीं किया है। इसके कारण संबंधित स्कूलों के करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं छात्रलाभुक योजना की राशि प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे। इस लापरवाही के लिए डीईओ सचिन्द्र कुमार व लेखा योजना डीपीओ मुकेश कुमार ने संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों से शो-कॉज किया है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। डीईओ ने कहा है कि विभागीय आदेश के आलोक में छात्र लाभुक योजना की राशि लाभुक छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय डीबीटी कोषांग के माध्यम सी बैंक खाता में भुगतान किया जाना है। इसके लिए गत जनवरी तक हरहाल में छात्र-छात्राओं का डाटा मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर इंट्री कर दिया जाना था। इसके लिए संबंधित स्कूलों को डीईओ स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके जिले के 35 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों द्वारा मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर डाटा इंट्री का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। डीईओ ने इसे कर्तव्यहीनता व कार्य में लापरवाही मानते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए शो-कॉज पूछा है।

इन स्कूलों के हेडमास्टर से किया गया शो-कॉज

जिले के जिन 35 स्कूलों के हेडमास्टरों से छात्र-छात्राओं का डाटा इंट्री नहीं करने के मामले में डीईओ द्वारा शो-कॉज किया गया है, इसमें बैरगनिया के मिडिल स्कूल बेलगंज, बाजपट्टी के मिडिल स्कूल मोहम्मदपुर न. दो, प्राइमरी स्कूल विशनपुर न्यू, प्राइमरी स्कूल रतवारा सरपंच, चोरौत के प्राइमरी स्कूल परिगामा न्यू, डुमरा के प्राइमरी स्कूल भलूआहा न्यू, प्राइमरी स्कूल भवदेपुर उर्दू वार्ड नं 13, प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन डुमरा, मेजरगंज के मिडिल स्कूल डुमरी खुर्द, प्राइमरी स्कूल बलूआ न्यू, प्राइमरी स्कूल बेलवा पड़री, प्राइमरी स्कूल पचहड़वा, नानपुर के मदरसा जामिया नजिरीया शरीफपुर, मदरसा मंजरूल इस्लाम कन्हमा, परसौनी के प्राइमरी स्कूल बनिया टोल रायपुर, रुन्नीसैदपुर के मिडिल स्कूल गड़गटा व प्राइमरी स्कूल कोइरी टोल धनुषी के हेडमास्टर से शो-कॉज किया गया है। इसी तरह परिहार के नौ, सोनबरसा के छह व सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के तीन स्कूलों के हेडमास्टर द्वारा समय पर छात्र-छात्राओं का डाटा इंट्री नहीं करने के कारण शो-कॉज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें