Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News344 Nomination Papers Filed on Last Day for PACS Elections in Nanpur

पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नानपुर में 344 नामांकन दाखिल

नानपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन तिथि के अंतिम दिन 344 नामांकन पत्र दाखिल हुए। बीडीओ पिंकी कुमारी ने बताया कि 15 पंचायतों में 62 अध्यक्ष और 282 प्रबंध समिति के नामांकन शामिल हैं। तीन दिनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 19 Nov 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

नानपुर। पैक्स चुनाव के लिए नामांकन तिथि के अंतिम दिन सोमवार को 344 नामांकन पत्र दाखिल हुए। बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी पिंकी कुमारी ने कहा कि 15 पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव का सोमवार को अंतिम तिथि था। इस दिन अध्यक्ष के 62 और प्रबंध समिति के 282 सहित कुल 344 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस तरह तीन दिनों में 15 पंचायतों में अध्यक्ष के पद पर 89 और समिति पद पर कुल 361 सहित 450 नामांकन पत्र दाखिल हुए। नामांकन को लेकर सोमवार को दिन भर प्रखंड मुख्यालय और इसके आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान पुपरी रुन्नीसैदपुर स्टेट हाईवे और नानपुर जाले पथ में सड़क जाम जैसी स्थिति बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें