Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ी23 lakh robbery at the house of retired teacher

रिटायर शिक्षक के घर 23 लाख का डाका

सुरसंड थाने के कबड़ा गांव में सोमवार की रात करीब आधादर्जन डकैतों ने रिटायर शिक्षक के घर से तीन लाख नगद सहित 23 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य कीमती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 17 March 2021 06:21 PM
share Share

सुरसंड | एक संवाददाता

सुरसंड थाने के कबड़ा गांव में सोमवार की रात करीब आधादर्जन डकैतों ने रिटायर शिक्षक के घर से तीन लाख नगद सहित 23 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य कीमती सामान लूट लिए। मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर अरुण कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा सशस्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। सोनबरसा स्थित एसएसबीं कैंप से डॉग स्क्वायड (श्वान दस्ता) टीम को बुलाकर जांच करायी। पर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस इसे चोरी मानकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार डकैत सेवानिवृत्त शिक्षक विशम्भर झा के घर की खिड़की में लगे ग्रिल को खोलकर अंदर घुसे। इसके बाद पिस्टल के बल पर गृहस्वामी और उनकी पत्नी धर्मशीला देवी को कब्जे में ले लिया। पति-पत्नी को बंधक बनाने के बाद डकैतों ने करीब तीन घंटे तक घर में जमकर लूटपाट की। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि रिटायर शिक्षक के घर चोरी की घटना हुई है। एएसपी को जांच करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें