जिले की 20 पंचायतों में अभी भी हाई स्कूल नहीं
जिले के चालिस प्रतिशत से अधिक पंचायतों में अभी तक हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है। फलत: संबंधित पंचायतों के छात्र-छात्राओं को माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए तीन से पांच किलो मीटर की दूरी तय...
जिले के चालिस प्रतिशत से अधिक पंचायतों में अभी तक हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है। फलत: संबंधित पंचायतों के छात्र-छात्राओं को माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए तीन से पांच किलो मीटर की दूरी तय करना पड़ता है।
माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने तथा सहज ढ़ंग से उपलब्ध कराने सरकार द्वारा सभी पंचायतों में हाईस्कूल स्थापित किये जाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन जिले के 20 पंचायतों में अभी हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है। राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी पंचायतों में हाई स्कूल स्थापित किये जाने की योजना के तहत जिले के सभी 53 पंचायतों में हाई स्कूल स्थापित किया जाना है। लेकिन पिछले तीन- चार वषार्े में अभी 33 पंचायत में ही हाई स्कूल स्थापित हो सका है। शेष 20 पंचायतों हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है। वैसे चालू वर्ष में जिले के दो मिडिल स्कूल हाई में उत्क्रमित किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रकार हाई स्कूलों की संख्या बढकर 35 हो जायेगी। जिले में वर्तमान में कार्यरत 33 हाई स्कूलों में से दो हाई स्कूल शिवहर नगर क्षेत्र में स्थापित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।