166 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत
सीतामढ़ी जिले में 16 जांच केन्द्रों पर 19 सौ 22 लोगों की जांच की गई। जिसमें 166 नये कोरोना संक्रमित मिले। इससे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आंकड़ा...
सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि
जिले में 16 जांच केन्द्रों पर 19 सौ 22 लोगों की जांच की गई। जिसमें 166 नये कोरोना संक्रमित मिले। इससे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आंकड़ा तीन हजार पार कर तीन हजार 37 पहुंच गया। मंगलवार को बोखड़ा प्रखंड केनयाटोल गांव में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में सर्वाधिक सदर अस्पताल एवं डुमरा पीएचसी लेकर 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र व जिले के विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रों के लोग हैं। रीगा में 20, बेलसंड में 12, पुपरी में 11, मेजरगंज में 10, परिहार में 09, बैरगनिया में 09, सुरसंड में 08, बोखरा में 06, चोरौत में 06, सोनबरसा में 05, रुन्नीसैदपुर में 05, परसौनी में 05, नानपुर में 04 एवं सुप्पी में 03 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
24 घंटा में 216 कोरोना संक्रमित रिकवर
जिले में 24 घंटा में 216 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुये हैं। आंकड़ा के हिसाब से अधिकांश संक्रमित लोग एक सप्ताह से लेकर दस दिन में ठीक हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिले में अब तक कुल तीन हजार 37 संक्रमितों में 15 सौ 31 लोग रिकवर हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।