Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News135 new high schools got approval

135 नए हाईस्कूलों को मिली है स्वीकृति

सीतामढ़ी जिले में पिछले वर्ष हाईस्कूल विहीन 135 पंचायतों के एक-एक मिडिल स्कूलों को नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए विभाग से स्वीकृति दी गई थी। स्वीकृत नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 18 May 2021 05:02 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी जिले में पिछले वर्ष हाईस्कूल विहीन 135 पंचायतों के एक-एक मिडिल स्कूलों को नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए विभाग से स्वीकृति दी गई थी। स्वीकृत नए हाईस्कूलों को उच्चतर माध्यमिक स्कूल का दर्जा प्राप्त है। 24 अगस्त 2020 को मुख्मंत्री द्वारा स्वीकृत नए हाईस्कूलों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की गई थी। इन स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे अब 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे। इसकी विभागीय तैयारी चल रही है।

इन प्रखंडों में संचालित हैं नए हाईस्कूल

जिले के जिन प्रखंडों में नए हाईस्कूल संचालित हैं, उनमें रुन्नीसैदपुर में 13, बेलसंड में तीन, डुमरा में 17, रीगा में छह, बैरगनिया में आठ, मेजरगंज में पांच, बथनाहा में 10, सोनबरसा में आठ, परिहार में 16, सुरसंड में सात, बाजपट्टी में आठ, पुपरी में 10, नानपुर में छह, परसौनी में तीन, चोरौत में तीन, बोखड़ा में छह व सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में छह नए हाईस्कूल संचालित है। उक्त स्कूलों को वर्ष 2020 में नौवीं की पढ़ाई की स्वीकृति दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें