खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग से 10 हजार छीना
रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 60 वर्षीय बतहू दास से उचक्कों ने 10 हजार रुपया चकमा देकर छीन लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मील चौक स्थित...
रीगा | एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 60 वर्षीय बतहू दास से उचक्कों ने 10 हजार रुपया चकमा देकर छीन लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मील चौक स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर वह अपने घर लौट रहा था। इसी बीच इमली बाजार चौक के समीप ऑटो से उतरते ही दो युवकों ने अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए बुजुर्ग से रुपया दिखाने की मांग की। बुजुर्ग ने जैसे ही गमछा में रखा रुपया दिखाया दोनों युवक रुपया लेकर फरार हो गया। घटना के वक्त ही बतहू दास हल्ला करना शुरू किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक बाइक से मील चौक की तरफ फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक मील चौक से ही बुजुर्ग का पीछा कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।