Sindoori of Katihar became PM Modi darling he said Operation Sindoor became part of family कटिहार की सिंदुरी बनी पीएम मोदी की लाडली, बोले- ऑपरेशन सिंदूर इस परिवार का हिस्सा बना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSindoori of Katihar became PM Modi darling he said Operation Sindoor became part of family

कटिहार की सिंदुरी बनी पीएम मोदी की लाडली, बोले- ऑपरेशन सिंदूर इस परिवार का हिस्सा बना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदुर ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन में का हिस्सा बना लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार की सिंदुरी बनी पीएम मोदी की लाडली, बोले- ऑपरेशन सिंदूर इस परिवार का हिस्सा बना

बिहार के कटिहार में ऑपरेशन सिंदुर के दिन निजी क्लीनिक में जन्मी कुरसेला के संतोष कुमार मंडल के घर में जन्मी बेटी का नाम सिंदुरी रखा था। बेटी के जन्म के 20 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदुर ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन में का हिस्सा बना लिया। बिहार के कटिहार में और यूपी के कुशीनगर में और भी कई शहरों में उस दौरान जन्म लेने वाली बच्चे का नाम सिंदुर रखा है। मन की बात कार्यक्रम में सिंदुर का नाम सुनते ही बच्ची के कुरसेला स्थित माता-पिता के चेहरे खिल उठे है। कई लोग घरों पर जाकर बधाई दे रहे है।

बच्ची के पिता संतोष कुमार मंडल ने बताया कि वह एयर स्ट्राइक के दिन जन्मी बच्ची का नाम सिंदूरी रखकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सिंदूरी अब 20 दिन की होने वाली है। संजय ने बताया कि भारतीय सैनिकों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किए गए कारनामे और आतंकवादी के खातमें की याद सिंदूरी दिलाती रहेगी। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता है। जो यह साबित करता है कि देश के बाहर के दुश्मनों पर तो उनकी नजर है ही। देश के अंदर की सारी गतिविधियों पर नजर है। पीएम के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में कटिहार का जिक्र आना कटिहावासियों के लिए गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना का ऐलान किया, केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं में उल्लास

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 122 एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को कटिहार जिले के विभिन्न विभिन्न मंडलों में जिले के सभी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कदवा विधानसभा क्षेत्र के दंडखोरा प्रखंड के सूर्य पंचायत के बूथ नंबर 6 पर मन की बात कार्यक्रम को उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल तरीकों से विभिन्न प्रकार विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन करने को लेकर बात कहीं। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटिहार जिला का बखान करते हुए कुरसेला प्रखंड में जन्म ली एक बच्ची का नाम सिंदूर रखने पर खुशी जाहिर करते किया। सेवा के शौर्य और प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नीतियों से प्रभावित होकर कटिहार की एक परिवार ने अपने बच्ची का नाम सिंदूर रखा।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी 30 मई को बिहार में, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के 140 करोड़ जनता से सीधा संवाद कर कई महत्वपूर्ण विषयों को रखने का कार्य करते हैं। इस मौके पर मां की बात कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, प्रेम प्रकाश गुड्डू, संतोष साह,नरेश मंडल,निर्मल विश्वास, सुशील मंडल, मुखिया निरंजन मंडल, विशाल शर्मा शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।