छपरा के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक और युवतियां
छपरा के स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियां होटल में आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

बिहार के छपरा में पुलिस ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को हुई छापेमारी में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें 5 युवतियां भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर अवैध तरीके से देह व्यापार चलाया जा रहा था। पुलिस को कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं।
जानकारी के अनुसार यह छापेमारी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में की गई। अचानक हुई इस रेड से हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। पुलिस जब वहां पहुंची तो दंग रह गई। होटल के कमरों के अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। इस मानले में भारतीय न्यास संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि छपरा में पूर्व में भी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया जा चुका है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)